Geet Amar Ho Jaye

अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए

अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए

बोल रसीले होठो
पे ऐसे सज़ा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो

जादू जागे सुर सरगम का
आशाओ का रूप खिले
जादू जागे

जादू जागे सुर सरगम का
आशाओ का रूप खिले

दो नैनो में सुख सपनो की
हर पल शीतल धुप खिले

तुम संगीत को जीवन
मीत बना लो हा

तुम संगीत को जीवन
मीत बना लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो

झूम उठे यह
साँझ की बेला

झूम उठे यह
साँझ की बेला

रस की बूंदे बरसाओ
लेहके महके जीवन बगिया
ऐसी कलिया बिखराव

सावन के तुम सारे
रंग चुरा लो हो

सावन के तुम सारे
रंग चुरा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो

धीमी धीमी ले पर व्याकुल
धड़कन को भी गाने दो
धीमी धीमी

धीमी धीमी ले पर व्याकुल
धड़कन को भी गाने दो

आज मिलन के आँगन में
तुम उजियारा हो जाने दो

मन के द्वारे प्रीत
के गीत जला लो ओ

मन के द्वारे प्रीत
के गीत जला लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE