अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
बोल रसीले होठो
पे ऐसे सज़ा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
जादू जागे सुर सरगम का
आशाओ का रूप खिले
जादू जागे
जादू जागे सुर सरगम का
आशाओ का रूप खिले
दो नैनो में सुख सपनो की
हर पल शीतल धुप खिले
तुम संगीत को जीवन
मीत बना लो हा
तुम संगीत को जीवन
मीत बना लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
झूम उठे यह
साँझ की बेला
झूम उठे यह
साँझ की बेला
रस की बूंदे बरसाओ
लेहके महके जीवन बगिया
ऐसी कलिया बिखराव
सावन के तुम सारे
रंग चुरा लो हो
सावन के तुम सारे
रंग चुरा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
धीमी धीमी ले पर व्याकुल
धड़कन को भी गाने दो
धीमी धीमी
धीमी धीमी ले पर व्याकुल
धड़कन को भी गाने दो
आज मिलन के आँगन में
तुम उजियारा हो जाने दो
मन के द्वारे प्रीत
के गीत जला लो ओ
मन के द्वारे प्रीत
के गीत जला लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो
यह गीत अमर हो जाए
यह गीत अमर हो जाए
अपने सुरो में मेरे
सुरो को बसा लो