Gali Gali Badnaam Ho Gaya

गली गली बदनाम हो गया
मेरे प्यार का
मीटर डाउन हो गया

देखु यहाँ देखो वहां
जाये नज़र जहा जहा
देखु यहाँ देखो वहां
जाये नज़र जहा जहा
हमसे न पूछो देखा
तुमको कहाँ कहा
कहा कहा कहा कहा
गली गली बदनाम हो गया
मेरे प्यार के
मीटर डाउन हो गया
गली गली बदनाम हो गया
मेरे प्यार के
मीटर डाउन हो गया

बुलबुल की ज़िन्दगी हैं
फूलों की डाल पर
ड्राइवर की ज़िन्दगी हैं
मोटर की चाल पर
बुलबुल की ज़िन्दगी हैं
फूलों की डाल पर
ड्राइवर की ज़िन्दगी हैं
मोटर की चाल पर
दिल मेरा चल रहा
इंजिन की ताल पर
यादो की बंटरी को
रखा संभल कर
तूने ओ जाने जिगर मारा
वो तीर इ नज़र
तूने ओ जाने जिगर मारा
वो तीर इ नज़र
मैं तो खलास हो गया
गली गली बदनाम हो गया
मेरे प्यार के
मीटर डाउन हो गया
गली गली बदनाम हो गया
मेरे प्यार के
मीटर डाउन हो गया

पहली नज़र में दिल
मेरा इमां से गया
आँखों में रंग छा गया
इस शाम से गया
तेरी अदा की बात भी
इतनी सी बात हैं
जो तू तुझको जान गया
वो जान से गया
वो जान से गया

मर जाऊंगा तुम्ही पर
ए जाने ज़िंदगानी
दोहराएगी ये दुनिया
उल्फत की कहानी
मर जाऊंगा तुम्ही पर
ए जाने ज़िंदगानी
दोहराएगी ये दुनिया
उल्फत की कहानी
आँखे खुली रहेंगी
मरने के बाद मेरी
तस्वीर होगी दिल में
आखिर तेरी निशानी
मुझपे हैं तेरा असर
जाने हैं सारा नगर
मुझपे हैं तेरा असर
जाने हैं सारा नगर
मैं तो बर्बाद हो गया
गली गली बदनाम हो गया
मेरे प्यार के मेटर डाउन हो गया
गली गली बदनाम हो गया
मेरे प्यार के मीटर डाउन हो गया
देखु यहाँ देखो वहां
जाये नज़र जहा जहा
देखु यहाँ देखो वहां
जाये नज़र जहा जहा
हमसे न पूछो देखा
तुमको कहाँ कहा
कहा कहा कहा कहा
गली गली बदनाम हो गया
मेरे प्यार के
मीटर डाउन हो गया
गली गली बदनाम हो गया
मेरे प्यार के
मीटर डाउन हो गया
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE