Feel Hai Ki Nahi

मैं वो कोई काम नहीं करता
जिसमें feel ना हो bro
If you don’t feel it
Don’t do it
End of story
सोचो भला की तुम जी रे की नही
चाहा तो सब पर हीले भी नही
खोजने का भाई धीरज ही नही
क्यूंकी सोचा नही तूने feel है की नही
बैठने से चीज़ें मिलेंगी नही
अंदर कोई काट ते कीड़े भी नही
डफर ज़िंदगी है जीले भी नही है
तू बीच की काट है सीरे की नही
शादी कर ले लोग हसेंगे मोहल्ले के
पापा ने बोला तो बैठा तू गल्ले पे
दिल ने जो बोला तभी तो कर लेते है
अंदर का music तो दब गया हल्ले से
पैसे तू भला कमा रहा ढल्ले से
सपनो को खरीदा सपनो के गल्ले से
Life को अपने हिसाब से चलने दे
कभी तो ball [Em]बेटा आएगी बल्ले पे
बैठे हटे कटे बैठे क्यूँ साद से
होके ɾetire से बन के बिचारे से
मन के विचार को कर दे विशाल से
सबके रीदार से होके फरार तू
मन का कर
मन का मन का
मन का मन का
Feel में आया तो बनी यह beat
दिल ने बोला तो बना ये गीत
दिल जला तो फिर आए lyrics
बाहर निकाला तो गाना यह hit
दिल जो कहे वो लगे है ठीक
दुनिया को भले वो लगे अजीब
क्यू ना दिखाऊ जो मिला है gift
Feel में feel मे feel मे deep

Feel है की नही, feel है की नही
Feel है की feel है की नही
Feel है की नही, feel है की नही
Feel है की feel है की नही
Feel है की नही, feel है की नही
Feel है की feel है की नही
Feel है की नही, feel है की नही
Feel है की feel है की नही

अच्छा लगेगा तो दे दूँगा जान
समझ नि आया तो ले जाना ज्ञान
Feel में नही है तो करता नि dance बेटा
Mood में नही हो तो लेना नि chance तू
क्यूंकी सपनो के पैरों पे चुभते है काँच
अब नया तू बन ना खुद नया ले start
छोटे दूध से जला तू धैर्या से पास
मज़े से पी ले तू ठंडी है छास
सुन आधा खाली नही फुल भरा है ग्लास
सुखी नि घास तभी जाली है आस
मुझे पता नही था सच्ची क्या मेरे पास
जहाँ feel मिला वहाँ मोड़ा जहाज़
पहले सपनो में जी रहा था सपनो को जी रहा हूँ
तोड़ नही पाओगे वापिस मैं फिर फिरा हु
सर से मैं सोचु नि ऐसा सरफिरा हूँ
मरे से दिल में जैसे मैं पीरा हूँ
रातों से बातों से काँटों से
नाटों से झँसो से बना में हूँ ओ
बारिश में साज़िश में आतिश की tɾaffic में
काफ़ी देर खड़ा मैं हूँ
तुम रोको ना टोको ना ऐसे तुम चोंको ना
दिल से deal में हूँ
मनमानी करता हूँ कभी नि डरता हूँ
क्यूंकी मैं feel में हूँ
तुम भी check कर लो

Feel है की नही, feel है की नही
Feel है की feel है की नही
Feel है की नही, feel है की नही
Feel है की feel है की नही
Feel है की नही, feel है की नही
Feel है की feel है की नही
Feel है की नही, feel है की नही
Feel है की feel है की नही

Just listen to [C7]you

मन का मन का
मन का मन का
मन का मन का
मन का मन का
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE