Sound De

छोटे ज़रा sound दे
अब थोड़ी भगदड़
मचने दे ground पे
पुलिस अगर round पे
मत डर यहाँ सब
कड़क है लौंडे
सब जैसे zombie
नाच नाच थक थक
भले उनकंससियस
Fire है on [C7]stage
कड़क है vibe
और सब है full form में
चल
हूँ मैं तेरे on [C7]face
सुनके नहीं लेते है
हम किसी की भी non [C7]sence
हूँ मैं बेटे Jhon [C7]Vic
डरे थर थर थर
थर मेरे काम से
और हूँ मैं wanted
ढूंढें मुझे हर कोई
लेके बड़े contɾact
होते रहना bounce back
नाचे हम सारे सारे
Rules को रौंध के
भाई तेरा शायर है
भाई तेरा fire है
सुन बेटे side से कट ले
हम खुले पड़े वायर है
छुए जो वो घायल है
दिनों मेरा नाम है रट ले
हम तो ɾeble है
खुले पड़े बैल है
तूफ़ान उफान में भीतर
आग है सीने में
फुल है पसीने में
आज फटेंगे सारे speaker
हम गिरेंगे पड़ेंगे भिड़ेंगे हिलेंगे
और हिलेगा अब संग सारा गाओं
सभी भाई लोग side हो
चाहे तो join हो
आओ मेरे संग संग गाओ
मुझे घर ना बुलाना daddy
करना मैं आनाकानी
रखना ना मन में कोई dought
आज पूरा bomb हूँ मैं
फटूँगा भूकंप हूँ मैं
छोटे ज़रा देदे जा तू sound
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा साउंड दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे छोटे छोटे छोटे (छोटे छोटे छोटे छोटे)
छोटे ज़रा sound दे
छोटे छोटे छोटे छोटे (छोटे छोटे छोटे छोटे)
चलो सब संग मेरे
हूँ मैं Bagpiper
Diper वाले बचे
सब घूमें बने hyper
बाकी बचे प्यादे हैं
ये चले बस ढाई घर
जो तू मेरे साथ नहीं
तो है तू मेरा ɾaival
बाकी रैपरों को देख के
मुंह से निकले हाय गर्ल
पडोसी ना जाने पर
कहते गाने viral
सब जाने सच क्या है
I don't need a title
अगर तुझे dought हो तो
आजा मुझे tɾy कर
डैश जोड़ता चला जाऊंगा
मैं बेटा सबकी
रोना नहीं तू आजा देदू
जादू की एक झप्पी
थोड़ा मुझमे आमिर है
और थोड़ा सा है अक्की
खुजाना ना मत राजा
नहीं तो नाक होगी चपटी
लगने दे आग साले
चखने पे आज ज्वाले
क़दमों में आज तेरे
बकर ये रात भर है
भाग ना बे बाप आ रहे
कोई नहीं बराबर है
Raper ये धाकड़ है
बचोगे नहीं भाग कहा रहे
दिलो में है आप सारे
बिलो में है सांप सारे
कहने का ये तात्पर्य है
दिनों बेटे गांड फाड़े
हूँ मैं बेटा ɾock solid
बाकी साले पापड़ है
बड़े बोल माफ़ करे
अब होगी भौकाली
हाथ मेरा heart पर है
गाठ मेरी बात पर है
बात की हम साथ बढे
साथ में जो साथ पढ़े
Smart बने वाट लगे
डांट तले हार्ड चने
लात पड़े चार पर हेड
काच पर हो आप खड़े
ठाठ बढे बाथ बढे
आर्ट तेरा घास भर है
F*ck पड़े फर्ट करे
भाग कदे माफ़ करे
हाफ ले तू साथ मेरे
Offer ये रात भर है
आज मैं दूँ नाच साले
नाच नाच नाच नाच
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे ज़रा sound दे
छोटे छोटे छोटे छोटे (छोटे छोटे छोटे छोटे)
छोटे ज़रा sound दे
छोटे छोटे छोटे छोटे (छोटे छोटे छोटे छोटे)
छोटे ज़रा sound दे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP