Fauji Gaya Jab Gaon Mein

हम्म हम्म हम्म हम्म
फ़ौजी गया जब गाओं मे, फ़ौजी गया जब गाओं मे
फ़ौजी गया जब गाओं मे, फ़ौजी गया जब गाओं मे
पहन के रंगरूट full boot पाव मे
फ़ौजी गया जब गाओं मे, फ़ौजी गया जब गाओं मे
पहले लोगो ने रखा था मेरा नाम निखट्टू
पहले लोगो ने रखा था मेरा नाम निखट्टू
ओय दो दिन मे जग ऐसे घुमा जैसे घुमा लट्टू हो लट्टू
भरती हो के करनैला करनैल सिंग बन बैठा
मेरा बापू साथ मेरे जरनैल सिंग बन बैठा
आते देखा मुझको तो सब करने लगे सलामी
आगे पीछे दौड़े चाचा-चाची मामा-मामी हा

यारो ने समान उठा कर रखा अपने सर पे
यारो ने समान उठा कर रखा अपने सर पे
दरवाजे पर बैठे थे सब जब मैं पहुँचा घर पे
कस कर पूरे ज़ोर से फिर मैने salute जो मारा
सबकी छुट्टी हो गयी फिर मैने boot से boot जो मारा
फ़ौजी गया जब गाओं मे, फ़ौजी गया जब गाओं मे

घर के अंदर जा कर फिर जब मैने खोला बक्सा
घर के अंदर जा कर फिर जब मैने खोला बक्सा
हाय देख रहे थे सब यु जैसे देखे जुंग का नक्शा हो नक्शा
सबको था मालूम खुलेगी शाम को ɾum की bottle
सबको था मालूम खुलेगी शाम को ɾum की bottle
सब आ बैठे घर मेरे घर मेरा बन गया hotel

बीच मे बैठा था मैं सब बैठे थे आजू-बाजू
इतने मे बंदूक चली भाई गाव मे आए डाकू हा
उतर गयी थी सबकी च्छूप गये सारे डर के मारे
उतर गयी थी सबकी च्छूप गये सारे डर के मारे
मैं घर से बाहर निकाला सब मेरा नाम पुकारे
मार के लाठी ज़मी पे जट से डाकुओ को ललकारा
वो थे चार अकेला मैं मैने चारो को मारा
फ़ौजी गया जब गाओं मे, फ़ौजी गया जब गाओं मे
फ़ौजी गया जब गाओं मे, फ़ौजी गया जब गाओं मे

छोड़के अपने घोड़े डाकू जान बचा कर भागे
छोड़के अपने घोड़े डाकू जान बचा कर भागे
मेरी वाह-वाह करते सुबह नींद से लोग जागे
मैं खेतो की सैर को निकाला मौसम था मस्ताना
रस्ते मे वो मिली मेरा था जिससे इश्क़ पुराना
जिससे इश्क़ पुराना
खूब सुने और खूब सुनाए किससे अगले-पिछले
हाय खूब सुने और खूब सुनाए किससे अगले-पिछले
निकला चाँद तो हम दोनो भी खेत से बाहर निकले
हाय हाय मच गया शोर सारे गाव मे
फ़ौजी गया जब गाओं मे, फ़ौजी गया जब गाओं मे
होय फ़ौजी गया जब गाओं मे, फ़ौजी गया जब गाओं मे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP