Fattu Boyfriend

तू इश्क़ की बातें करता है
फिर क्यू करने से डरता है

तू बोले फट्टू boyfriend मेरा, टट्टू boyfriend मेरा
बुझा हुआ सा लट्टू boyfriend मेरा

मुझे तेरा ख़याल, दिल में सवाल
मेरा बुरा हाल हर दिन
जीना मुहाल और फटे हाल
मेरी कटे रात तारे गिन

मुझे तेरा ख़याल, दिल में सवाल
मेरा बुरा हाल हर दिन
जीना मुहाल और फटे हाल
मेरी कटे रात तारे गिन
Daddy को छोड़, भाई को तोड़, तू मजनू जैसा बन
मार दे थप्पड़ देदे गली तू, तोड़ा हरामी बन
मैं छत पे करू इशारे, तू पास ज़रा मेरे आ रे (होये)
क्यू डरता डरता फिरता है, आगोश में मेरे समा रे
मेरे इशारे ignore करे, तू दुनिया से क्यूँ गौर करे
दुनिया से क्या लेना है तुझको, इश्क़ मे मेरे पद जा रे
तू बोले फट्टू boyfriend मेरा, टट्टू boyfriend मेरा
बुझा हुआ सा लट्टू boyfriend मेरा

Baby की Demand, Baby की Command
Baby के नखरे सातवे आसमान
Baby बोले तारे तोड़ लाउ, पर कैसे मैं करू मेरी हालत हो जाती है बेजान
Baby का dress करे impress
सोना जब चाहू तो करे depress
Baby का Perfume है बड़ा Fresh, Baby मेरे पैसो पे करती है ऐश

मेरी छोटी बात सुनले ले सुनले बेटा ध्यान लगाके
कान लगाके जान लगाके जान लगा और हिम्मत कर ले
फट्टू का ये tag हटके बन जा शेर दर को ख़ाके
फट्टू ना बन, टट्टू ना बन, प्यार में फूटा लट्टू ना बन

हाथ जो पकडू public में, तू कहे मुझे अरे ना ना
साथ मई तेरे कही बैठ जौ, तू चाहे दूर भाग जाना
अरे प्यार किया तो डरना क्या, सल्लू सा hero बन जा ना
तशण दिखा फट्टू ना बन, तू मेरा हीरो बन जा ना
मेरे हाथ की छाई, घर वालो की राई
शादी की बात करा दू
मम्मी पापा चाचा चाची दादी से भेंट करा दू
भेंट वेंट के चक्कर में क्यू pant गीली हो जाती है
रिश्ते की यूँ बात सुन, पतलून ढीली हो जाती है

तू बोले फटतू boyfriend मेरा, टट्टू boyfriend मेरा,
बुझा हुआ सा लट्तू boyfriend मेरा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP