Un Lamhon Mein

हा आ आ आ आ
हा हा ह ह

तेरी यादें याद आती हैं
गुज़रें लम्हों में ले जाती हैं

तेरी यादें याद आती हैं
गुज़रें लम्हों में ले जाती हैं

उन लम्हों की छाओ तले
धड़कन मेरी मुस्कुराती है
हा हा उन लम्हों में ज़िंदगी है मेरी
हा बंदगी है मेरी
मेरा खुदा मेरे इश्क़ का जहाँ

हा हा उन लम्हों में ज़िंदगी है मेरी
हा बंदगी है मेरी
मेरा खुदा मेरे इश्क़ का जहाँ

हो ओ ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ

हर एक पल जीती हूँ तेरी यादों ले कर
सुन्न इज़हार-ए-हाल मेरा
सातों जनम मरके भी ना रहूंगी जुदा मे
तुझसे जन्मों का वादा मेरा
माँगूँ दुआओं में तुझको कब से में
मूर्छचि में लाऊंगी तुझको रब से में
तुझको रब से में हा हा

हा हा उन लम्हों में ज़िंदगी है मेरी
हा बंदगी है मेरी
मेरा खुदा मेरे इश्क़ का जहाँ
हा हा उन लम्हों में ज़िंदगी है मेरी
हा बंदगी है मेरी
मेरा खुदा मेरे इश्क़ का जहाँ

क्या मैं कहूँ
कैसे जीता हूँ तेरे बिना में
करले महसूस हाल मेरा
कैसे सहूं
दूरियाँ जो भी हैं दरमियाँ में
मुझको चुभता सवाल मेरा
तेरी ही यादों का ऐसा मंज़र है
जिनमें हूँ में डूबा वो समंदर है
वो समंदर है

हा हा उन लम्हों में ज़िंदगी है मेरी
हा बंदगी है मेरी
मेरा खुदा मेरे इश्क़ का जहाँ

हा हा उन लम्हों में ज़िंदगी है मेरी (हा हा उन लम्हों में ज़िंदगी है मेरी)
हा बंदगी है मेरी (हा बंदगी है मेरी)
मेरा खुदा मेरे इश्क़ का जहाँ आ आ आ आ (मेरा खुदा मेरे इश्क़ का जहाँ)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP