Ek Nagma Ek Tara

एक नगमा एक तारा
एक नगमा एक तारा
एक गुँछा एक जाम
एक नगमा एक तारा
एक गुँछा एक जाम
आए घाम ए दौरान
घाम ए दौरान तुझे मेरा सलाम
एक नगमा एक तारा एक गुँछा एक जाम

ज़ुलफ आवारा ग़रेबान
चक गाभहराई नज़र
ज़ुलफ आवारा ग़रेबान
चक गाभहराई नज़र
इन दीनो ये है जहाँ में
ज़िडगानी का निज़म
इन दीनो ये है जहाँ में
ज़िडगानी का निज़म
आए घाम ए दौरान
घाम ए दौरान
तुझे मेरा सलाम
एक नगमा एक तारा
एक गुँछा एक जाम

चाँद तारे टूट कर दामन
में मेरे आ गिरे
चाँद तारे टूट कर दामन
में मेरे आ गिरे
मैने पुचछा था सितारो से
तेरे घाम का मक़ाम
मैने पुचछा था सितारो से
तेरे घाम का मक़ाम
आए घाम ए दौरान
घाम ए दौरान तुझे मेरा सलाम
एक नगमा एक तारा एक गुँछा एक जाम

पद गयी पैरहण ए सुबह
ए चमन पर सलवते
पद गयी पैरहण ए सुबह
ए चमन पर सलवते
याद आ कर रह गयी है
बेखुदी की एक शाम
याद आ कर रह गयी है
बेखुदी की एक शाम
आए घाम ए दौरान
घाम ए दौरान तुझे मेरा सलाम
एक नगमा एक तारा एक गुँछा एक जाम

तेरी इस्मत हो के हो
मेरे हुनर की चाँदनी
तेरी इस्मत हो के हो
मेरे हुनर की चाँदनी
वक़्त के बाज़ार में
हर चीज़ के लगते है दाम
वक़्त के बाज़ार में
हर चीज़ के लगते है दाम
आए घाम ए दौरान
घाम ए दौरान तुझे मेरा सलाम
एक नगमा एक तारा एक गुँछा एक जाम
आए घाम ए दौरान
घाम ए दौरान तुझे मेरा सलाम
एक नगमा एक तारा एक गुँछा एक जाम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE