Dilon Ko Tod Ne Walo

दिलों को तोड़ने वालो तुम्हें किसी से क्या
दिलों को तोड़ने वालो तुम्हें किसी से क्या
मिलो तो आँख चुरा लो तुम्हें किसी से क्या
दिलों को तोड़ने वालो तुम्हें किसी से क्या

मुझे ख़ुद अपनी नज़र में बना के बेगाना
मुझे ख़ुद अपनी नज़र में बना के बेगाना
जहाँ को अपना बना लो तुम्हें किसी से क्या
दिलों को तोड़ने वालो तुम्हें किसी से क्या

नज़र बचा के गुज़र जाओ मेरी तुरबत से
नज़र बचा के गुज़र जाओ मेरी तुरबत से
किसी पे ख़ाक ना डालो तुम्हें किसी से क्या
दिलों को तोड़ने वालो तुम्हें किसी से क्या

हमारी लगज़िश-ए-पाका ख़याल क्यूँ है तुम्हें
हमारी लगज़िश-ए-पाका ख़याल क्यूँ है तुम्हें
तुम अपनी चाल सम्भालो तुम्हें किसी से क्या
दिलों को तोड़ने वालो तुम्हें किसी से क्या
मिलो तो आँख चुरा लो तुम्हें किसी से क्या
दिलों को तोड़ने वालो तुम्हें किसी से क्या
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE