Ek Main Aur Ek Tu

एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
और जो तन मन में हो रहा है
ये तो होना ही था
एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
और जो तन मन में हो रहा है
ये तो होना ही था

यूँ नहीं मिलते हैं यार यार से
दे मुझे प्यार का जवाब प्यार से
धड़कनें हुईं जवाँ
वक़्त भी है मेहरबाँ
फिर ये कैसी दूरियाँ
बोलो बोलो बोलो बोलो बोलो
शशशशशशशशशशश
एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
हो एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
और जो तन मन में हो रहा है
ये तो होना ही था

ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला

हो दूरियाँ वक़्त आने पे मिटायेंगे
एक दिन इतना पास पास आयेंगे
इंतज़ार तब तलक
बेक़रार तब तलक
यूँ ही प्यार तब तलक
बोलो बोलो बोलो बोलो बोलो बोलो
शशशशशशशशशशश
एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
हाँ एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
और जो तन मन में हो रहा है
ये तो होना ही था

दिल्लगी बन गयी है दिल की लगी
हे ज़िंदगी नाम है इसी का ज़िंदगी
हो खेल खेल में सनम
आ गये जहाँ पे हम
रोक ले वहीं कदम
बोलो बोलो बोलो बोलो बोलो
शशशशशशशशशशश
एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
और जो तन मन में हो रहा है
हम हम हम हम हम
ये तो होना ही था
हो होना ही था
ये तो होना ही था
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP