Ek Din Ki Baat Hai

तुरु तुरु रु रु रु ला ला ला ला ला है है है

एक दिन की बात है मौसम सुहाने मे
अरे एक दिन की बात है मौसम सुहाने मे
फुलो के जमाने मे मेरे दवाखाने मे
ये दवा लेने आई
बेकरार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
बेकरार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
बीमार कर गयी मुझे बीमार कर गयी

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

इसके पेट मे दर्द था रंग जरा सा जर्द था
इसके पेट मे दर्द था रंग जरा सा जर्द था
Operation [C7]था बस इलाज़ लेकिन इसको आई लाज
मैने हाथ लगाया तो आचल ज़रा उठाया तो
हा ये इनकार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
हा ये इनकार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
बेकरार कर गयी मुझे बीमार कर गयी

फिर आगे क्या हुआ

वडी आगे न पूछो
मैने भेष बदल लिया ओर lady surgeon [C7]बन गया

ऐसे इसे खामोश किया injection [C7]से बेहोश किया
ऐसे इसे खामोश किया injection [C7]से बेहोश किया
अब काहे का डरना था हा हा हा
सब किया जो मैने करना था
पर नींद से जब ये जाग गयी (आइयो रामा)
आइयो रामा कहके भाग गयी
आँखे चार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
आँखे चार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
बेकरार कर गयी मुझे बीमार कर गयी

ये तो दुरुस्त है पर इश्क अंजाम कया हुआ

बाद मे ये सब जान गयी कौन हू में पहचान गयी
बाद मे ये सब जान गयी कौन हू में पहचान गयी
अरे तोबा शर्म के मारे ये तो दरिया में कूदने लगी
तो मेने उससे एक झपट एक लपक के पकड़ लिया
और खींच कर बिच कर बाहो में जकड लिया
अब क्या करती
बोली तूने मेरा मान थोड़ा मेरा कुँवारापन थोड़ा
बोली तूने मेरा मान थोड़ा मेरा कुँवारापन थोड़ा
रोई चीखी खूब लड़ी कहने लगी मुजसे शादी करो मुजसे शादी करो मुजसे शादी करो
मुझको शादी करनी पड़ी
शादी करनी पड़ी शादी करनी पड़ी
शादी करनी पड़ी शादी करनी पड़ी
डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा
डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा
भई वाह भई वाह मजा आगया मजा आगया
यानिकि यानिकि दोनों की घंटी बज गई
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP