Dulhan Ban Ke Aayi

दुल्हन बन के आयी दुल्हन बन के आयी
उमंगों की शाम उमंगों की शाम शाम
मेरे मेहरबानो को मेरा सलाम
दुल्हन बन के आयी
दुल्हन बन के आयी
उमंगों की शाम उमंगों की शाम शाम
मेरे मेहरबानो को मेरा सलाम

कोई ले के आया सितारे गगन से
कोई ले के आया बहारें चमन से
कोई ले के आया मोहब्बत का जाम
कोई ले के आया मोहब्बत का जाम जाम
मेरे मेहरबानो को मेरा सलाम

हो ख़ुशी आज मुझ को गले से लगाए
ख़ुशी आज मुझ को गले से लगाए
किसी बद-नज़र की नज़र लग न जाए
किसी बद-नज़र की नज़र लग न जाए
मेरी ज़िन्दगी में नहीं ग़म का नाम नाम
मेरी ज़िन्दगी में नहीं ग़म का नाम नाम
मेरे मेहरबानो को मेरा सलाम
दुल्हन बन के आयी
दुल्हन बन के आयी
उमंगों की शाम उमंगों की शाम शाम
मेरे मेहरबानो को मेरा सलाम

गा मा पा धा नी नी नी नी नी ध न नि धा न पा
गा मा पा धा नि सा रे नि सा
यह पायल की रिमझिम
यह गीतों की बरखा यह मन की तरंगें
यह मस्ती की धरा हो ओ ओ
मेरे साथ झूमे ज़माना तमाम
हो ओ ओ मेरे साथ झूमे ज़माना तमाम
मेरे मेहरबानो को मेरा सलाम
दुल्हन बन के आयी
दुल्हन बन के आयी
उमंगों की शाम उमंगों की शाम शाम
मेरे मेहरबानो को मेरा सलाम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE