Bhagwan Ne Apne Jaisa Har Ek

भगवान ने अपने जैसा
भगवान ने अपने जैसा
हर एक इंसान बनाया
ये झूठ किधर से आये
ये पाप कहा से आया
भगवान ने अपने जैसा

वो क्या है एक किरण है
जो दूर करे अंधियारे
जो दूर करे अंधियारे
बाते उसका उजियारा
ये सूरज चाँद सितारे
उसने हर ज्योत जगाई
उसने हर दीप जलाया
भगवान ने अपने जैसा
हर एक इंसान बनाया
भगवान ने अपने जैसा

दुनिया में जनम खुद लेकर
जीवन की रीत बनायीं
जीवन की रीत बनायीं
बनके खुद मित सभी का
ईश्वर ने प्रीत बनायीं
जीवन देने वाले ने
जीना भी हमे सिखलाया
भगवान ने अपने जैसा
हर एक इंसान बनाया
ये झूठ किधर से आये
ये पाप कहा से आया
भगवान ने अपने जैसा
हर एक इंसान बनाया
भगवान ने अपने जैसा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP