Do Din Ki Khushi Dekhi

दो दिन की ख़ुशी देखि
दो दिन की ख़ुशी देखि
फिर गम की घटा छाई
गम की घटा छाई
उजड़ी हुई बगिया में
उजड़ी हुई बगिया में
दो दिन की बहार आई
दो दिन की बहार आई
दो दिन की ख़ुशी देखि
दो दिन की ख़ुशी देखि

अपनी तो मोहब्बत में
अपनी तो मोहब्बत में
लिखे है फकत आंसू
लिखे है फकत आंसू
हंस ले मेरी हालत पर
हंस ले मेरी हालत पर
अब मेरी समां सोई
अब मेरी समां सोई
दो दिन की ख़ुशी देखि
दो दिन की ख़ुशी देखि

खुद अपनी ही आँखों से
खुद अपनी ही आँखों से
वो आहट से मे अपना
वो आहट से मे अपना
तक़दीर के मारो को
तक़दीर के मारो को
मौत नहीं आई
मौत नहीं आई
दो दिन की ख़ुशी देखि
दो दिन की ख़ुशी देखि
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP