Achha Ji Main Haari Chalo

अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना

छोटे से क़ुसूर पे ऐसे हो खफ़ा
रूठे तो हुज़ूर थे मेरी क्या खता
देखो दिल ना तोड़ो
छोड़ो हाथ छोड़ो
देखो दिल ना तोड़ो
छोड़ो हाथ छोड़ो
छोड़ दिया तो हाथ मलोगे समझे
अजी समझे
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना

जीवन के ये रास्ते लम्बे हैं सनम
काटेंगे ये ज़िंदगी ठोकर खा के हम
जीवन के ये रास्ते लम्बे हैं सनम
काटेंगे ये ज़िंदगी ठोकर खा के हम
हे ज़ालिम साथ लेले
अच्छे हम अकेले
ज़ालिम साथ लेले
हे अच्छे हम अकेले
चार कदम भी चल न सकोगे समझे
हाँ समझे
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना

जाओ रह सकोगे ना तुम भी चैन से
तुम तो खैर लूटना जीने के मज़े
क्या करना है जी के
हो रहना किसी के
क्या करना है जी के
अरे हो रहना किसी के
हम ना रहे तो याद करोगे समझे
समझे
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP