Diwana Parwana

दीवाना ये परवाना
शम्मा पे आया लेके दिल का नज़राना
दीवाना परवाना
शम्मा पे आया लेके दिल का नज़राना
जान जलाये सुख पाये
जलने में मज़ा आये
जान जलाये सुख पाये
जलने में मज़ा आये
जलने के ढंग निराले
समझे क्या दुनिया वाले
इश्क़ तेरा अफ़साना

शम्मा पे आया लेके
दिल का नज़राना
दीवाना परवाना
शम्मा पे आया लेके
दिल का नज़राना

परवाने के पंख जलाके
शम्मा भी पछताए

परवाने के पंख जलाके
शम्मा भी पछताए
याद में परवाने की
सुबह तक जान जलाये
हो खेल नहीं दिल का लगाना

शम्मा पे आया लेके दिल का नज़राना
ये दीवाना ये परवाना
शम्मा पे आया लेके दिल का नज़राना

जलने जलाने में
कहानी हैं प्यार की

मिटने मिटाने में
जवानी हैं प्यार की
प्यार में मरना हो जीने का बहाना
शम्मा पे आया लेके दिल का नज़राना
ये दीवाना ये परवाना
शम्मा पे आया लेके दिल का नज़राना
ये दीवाना ये परवाना
शम्मा पे आया लेके दिल का नज़राना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP