मेरा सांवला सलोना महबूब
हो मेरा सांवला सलोना महबूब
आये जब जब वो मेरे आगे
जागेंगे मीठी मीठी कसक दिल में जागे
ओये होये होये मेरा सांवला सलोना महबूब
मेरा महबूब मेरा महबूब
ओए होए होये मेरा सांवला सलोना महबूब
सारे जग से निराला मोरा साजन
सारे जग से निराला मोरा साजन
जैसे बारह महीनो में सावन
जब मिले दर्द हो दिल का दूना
जब ना हो जग लगे सुना सुना
पग पग डोलू कुछ ना बोलू
उसे जब पाऊ मैं वारी वारी जाऊं
कैसे नटखट से नैना लागे
जागे जी मीठी मीठी कसक दिल में जागे
ओए होए मेरा सांवला सलोना महबूब
महबूब मेरा सांवला सलोना महबूब
जब मैं तो मुझकों मनाये
जब मैं रुढूँ तो मुझकों मनाये
मैं जो मनाऊ खुद रूठ जाये
उसके अंदाज़ है कितने प्यारे
कोई पूछे दिल से हमारे
इन बतियो ने उन अंखियो ने जादू है डाला
दीवाना कर डाला जाने क्या होगा आगे आगे
जागेंगे मीठी मीठी कसक दिल में जागे
ओए होए मेरा सांवला सलोना महबूब
मेरा सांवला सलोना महबूब
मोरा छोटा सा बलमा हठीला
मोरा छोटा सा बलमा हठीला
जितना नाढ़ान उतना रंगीला
मेरे दिल को खिलौना वो जाने
लाख समझाऊ बैरी ना माने
कुछ ना सोचे कुछ ना देखे
ऐसे बहके के मुझकों हँसी आये
रूप उसका अनोखा लागे
जागेंगे मीठी मीठी कसक दिल में जागे
ओए होए मेरा सांवला सलोना महबूब
हो मेरा सांवला सलोना महबूब
मेरा महबूब मेरा महबूब
ओए होए मेरा सांवला सलोना महबूब महबूब
मेरा सांवला सलोना महबब
                                
                                                                                Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
                                    
                                        Đăng nhập
                                        Đăng ký
                                    
                                