Dil Main Jo Baatain Hain

(?)
ए सहेली रे आना आ आ

ह्म ह्म दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें

दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें
कल का भरोसा क्या, आओ इसी दम कह दें

हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें
पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें
थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें

आँखों ने चाहा, दिल ने सराहा
पर मैं ज़ुबाँ से नहीं कह पाई

दिल की कहानी दिल में रही तो
मिट ना सकेगी कभी तन्हाई

हो, ख़्वाबों में तुमको हर बात कह दी
ऐसे बताते हुए शरमाई

दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें (हो सही)
कल का भरोसा क्या, आओ इसी दम कह दें

हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें
पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें

(?)
ए सहेली रे आना आ आ

जी ना जलाओ, नज़दीक आओ
हम चाहते हैं तुम्हें अपना ना

बढ़ने लगी है, सीने की धड़कन
आगे न आना, वहीं रूक जाना

हो, ना तुम परायी, ना हम पराये
अपनों से कैसा भला, शर्माना

मिलते ही मुझको अपने लगे तुम
कब मैंने जाना तुम्हें बेगाना

दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें (हो सही)
कल का भरोसा क्या, आओ इसी दम कह दें
हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें
पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें

(?)
ए सहेली रे आना आ (?)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE