Dikhai Diye Yun

दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
हमें आप से भी जुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
दिखाई दिए यूँ

जबीं सजदा करते ही करते गई
जबीं सजदा करते ही करते गई
हक़ ए बंदगी हम अदा कर चले
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
हमें आप से भी जुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ

परस्तिश की याँ तक कि ऐ बुत तुझे
परस्तिश की याँ तक कि ऐ बुत तुझे
नज़र में सभों की ख़ुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
हमें आप से भी जुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ

बहुत आरज़ू थी गली की तेरी
बहुत आरज़ू थी गली की तेरी
सो यास ए लहू में नहा कर चले
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
हमें आप से भी जुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
दिखाई दिए यूँ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP