Dhoond Rahe Hai Mere

ढूंढ रहे हैं मेरे लिए लड़का मेरे घर वाले
अरे कितने लड़के देखे लम्बे ठिंगने गोरे काले
एक लड़के ने पूछा क्या तुझे नाचना गाना आता है
मैने कहा आता है क्या तुझे तबला बजाना आता है

भई वाह क्‌या कहने क्या जवाब मारा है

ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया
ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया

कुछ मत पूछो तौबा है बस इन लड़कों की मांगों से
उड़ते हैं ये पंख लगा के चलते नहीं ये टांगों से
एक लड़के ने कहा मुझे मेरा घर बार सम्भालेगी
मैने कहा ना मेरे बच्चे तेरी अम्मा पालेगी

हे

ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया
ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया

फिर एक लड़का मिला मुझे जो शहर में सबसे लम्बा था
बिच सड़के मैं खड़ा हुआ जैसे बिजली का खम्बा था
उस लम्बे ने पूछा मुझे तू कैसे गले लगाएगी
मैंने कहा तू ग़म ना कर सीढ़ी से काम चलायेगी

हे

ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया
ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया

काले और कलुटे भी तो गोरे रंग पे मरते है
गंजे लम्बी जुल्फों वाली बीवी ढूंढा करते है
एक गंजे ने कहा मुझे मैं आशिक तेरे बालो पे
मैंने कहा लानत है तेरे जैसे चाहने वालो पे



ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया
ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया

फिर इक लड़का आया जिसका क़द मुझसे भी छोटा था
दरवाज़े के बीच फंस गया तौबा कितना मोटा था
उस मोटे ने पूछा तुझे घोड़े की सवारी आती है
मैने कहा आती है पर तू घोड़ा है या हाथी है

हा हा हा

ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया
ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया

रंगमहल में खोयी थी मैं यौवन की रंगरलियों में
दूर से इक दिन इक परदेसी आया मेरी गलियों में
उस ज़ुल्मी ने इतना कहकर मेरी ज़िद को तोड़ दिया
ना कर हाँ कर तेरी मर्ज़ी तेरे लिए जग छोड़ दिया
ये सुन कर मैं नींद से जाग गई मैं साथ पिया के भाग गई
ये सुन कर मैं नींद से जाग गई मैं साथ पिया के भाग गई

हे हे हे हे हे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP