ऐसे मिली निगाहे पर्दे की ओट से
ऐसे मिली निगाहे पर्दे की ओट से
दिल हो गया है घायल आँखों की चोट से
कैसे मिली निगाहे पर्दे की ओट से
कैसे मिली निगाहे पर्दे की ओट से
दिल हो गया है घायल
हा हो गया है घायल आँखों की चोट से
अहा
आहा अहा
ला ला ला
ला ला ला
ह्म्मम्म्म्म
नाज़ुक सा एक इशारा क्या काम कर गया
बेजान धड़कनो मे वो जान भर गया
तुम मानो या आन मानो मुझे एतबार है
जिसे चोट हमने समझा वोही तो प्यार हैयस
आहा
आहा आहा
ला ला ला
सच है के ये हमारी नज़रो की भूल है
फिर भी ये चोट दिल को हसकर कबूल है
सच है के ये हमारी नज़रो की भूल है
फिर भी ये चोट दिल को हसकर कबूल है
हसकर कबूल है
आओ करेंगे मिलके आँखों का शुक्रिआ
इक पल में जिन्होंने आशिक़ बना दिया
ऐसे मिली निगाहे परदे की ओट से
दिल हो जा है घायल परदे की ओट से
आहा
आहा आहा
ला ला ला
ला ला ला
ये हाले दिल तुम्हे मै कैसे करू बया
बिल्कुल नयी है दुनिया हम आ गये जहा
इस चोट का हुआ है देखो क्या असर
बेताब है तमन्ना बेचैन है नज़र
आहा
आहा आहा
ला ला ला
आए जखम देने वाले देदो तुम्ही दवा
मरहम लगदो इन पर अब अपने प्यार का
आए जखम देने वाले देदो तुम्ही दवा
मरहम लगदो इन पर अब अपने प्यार का
अब अपने प्यार का
कितना है खूबसूरत चाहत का ये सितम
देखो यही दुआ है अब दर्द ये ना हो कम
ऐसे मिली निगाहे परदे की ओट से
दिल हो जा है घायल आँखों की चोट से
ऐसे मिली निगाहे परदे की ओट से
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký