Dil Yahin Kahin Kho Gaya Hai Mera

दिल यहीं कहीं खो
गया है मेरा
दिल यहीं कहीं खो
गया है मेरा
के तूने लिया होगा
के तूने लिया होगा

मैंने चुराया
नहीं है तेरा दिल
ये इलज़ाम तुम न लगना
मैंने चुराया
नहीं है तेरा दिल
ये इलज़ाम तुम न लगना
के तूने दिया होगा
के तुमने दिया होगा

दिल यहीं कहीं खो
गया है मेरा

ल ल ल ल ल ला ला ला ला ला ला ला

मोहब्बत का पैगाम देती है
आँखे तुम्हारी
करीब आके बढ़ने लगी
और भी बेक़रारी

मेरी बंद पलकों पे
तूने लबो को झुकाया
जावा हसरतो में ये
जादू सा कैसा है छाया
कलियों का ये गांव
खुशबु के मेले
यहाँ प्यार ही प्यार है ना
मैंने चुराया नहीं है तेरा दिल
ये इलज़ाम तुम न लगना
के तूने लिया होगा
के तुमने दिया होगा

ओ दिल यहीं कहीं खो
गया है मेरा

मेरे लिए रब ने
तुमको जमीं पे उतरा
लिखा आसमा पे सितारों
ने रिश्ता हमारा

ख्वाबों ख्यालों
में दिल के उजालो में
तू है
बेचैन थी जिसको खातिर
तू वो आरज़ू है
न अब दूर जाना बनके बहाना
तू मदहोश मुझको बना कर
दिल यहीं कहीं खो
गया है मेरा
ओ दिल यहीं कहीं खो
गया है मेरा
के तूने लिया होगा
के तूने लिया होगा

मैंने चुराया
नहीं है तेरा दिल
ये इलज़ाम तुम न लगना
मैंने चुराया
नहीं है तेरा दिल
ये इलज़ाम तुम न लगना
के तूने लिया होगा
के तूने दिया होगा

के तूने लिया होगा
के तूने लिया होगा

के तूने लिया होगा
के तुमने दिया होगा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP