Dharti Ma Ka Maan

Union (ज़िंदाबाद)
इंक़लाब (ज़िंदाबाद)
Union (ज़िंदाबाद)
इंक़लाब (ज़िंदाबाद)

धरती माँ का मान हमारा
प्यारा लाल निशान
नवयुग की मुस्कान हमारा
प्यारा लाल निशान

धरती माँ का मान हमारा
प्यारा लाल निशान
नवयुग की मुस्कान हमारा
प्यारा लाल निशान

पूंजीवाद से दब न सकेगा
ये मजदूर किसान का झंडा

पूंजीवाद से दब न सकेगा
ये मजदूर किसान का झंडा

मेहनत का हक लेकर रहेगा
मेहनतकश इंसान का झंडा

मेहनत का हक लेकर रहेगा
मेहनतकश इंसान का झंडा

योद्धा और बलवान हमारा
प्यारा लाल निशान

Union [C7](ज़िंदाबाद)
इंक़लाब (ज़िंदाबाद)
Union [C7](ज़िंदाबाद)
इंक़लाब (ज़िंदाबाद)

धरती माँ का मान हमारा
प्यारा लाल निशान
नवयुग की मुस्कान हमारा
प्यारा लाल निशान
धरती माँ का मान हमारा
प्यारा लाल निशान
नवयुग की मुस्कान हमारा
प्यारा लाल निशान

इस झंडे से सांस उखड़ती
चोर मुनाफा खोरों की

इस झंडे से सांस उखड़ती
चोर मुनाफा खोरों की

जिन्होंने इंसानो की हालत कर दी
डांगर खोरो की

जिन्होंने इंसानो की हालत कर दी
डांगर खोरो की

उनके दिलो में नाम हमारा
प्यारा लाल निशान
Union [C7](ज़िंदाबाद)
इंक़लाब (ज़िंदाबाद)
Union [C7](ज़िंदाबाद)
इंक़लाब (ज़िंदाबाद)

धरती माँ का मान हमारा
प्यारा लाल निशान
नवयुग की मुस्कान हमारा
प्यारा लाल निशान
धरती माँ का मान हमारा
प्यारा लाल निशान
नवयुग की मुस्कान हमारा
प्यारा लाल निशान

फैक्टरियों के धुल धुंए में
हमने खुद को पाला

फैक्टरियों के धुल धुंए में
हमने खुद को पाला

खून पिलाकर लोहे को इस देश का भार संभाला

खून पिलाकर लोहे को इस देश का भार संभाला

मेहनत के इस पूजा घर पर पद न सकेगा ताला

मेहनत के इस पूजा घर पर पद न सकेगा ताला

देश के साधन देश का धन है जानले पूंजी वाला

देश के साधन देश का धन है जानले पूंजी वाला

जीतेगा मैदान हमारा
प्यारा लाल निशान
प्यारा लाल निशान
Union [C7](ज़िंदाबाद)
इंक़लाब (ज़िंदाबाद)
Union [C7](ज़िंदाबाद)
इंक़लाब (ज़िंदाबाद)

धरती माँ का मान हमारा
प्यारा लाल निशान
नवयुग की मुस्कान हमारा
प्यारा लाल निशान
धरती माँ का मान हमारा
प्यारा लाल निशान
नवयुग की मुस्कान हमारा
प्यारा लाल निशान
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP