Aai Aai Basanti Bela

आयी आयी बसंती बेला (आयी आयी बसंती बेला)

आ आ आ

आयी आयी बसंती बेला
लगा रे लगा फूलो का बन बन मेला
मगन मन झूम रहा आयी आयी

झूम रहा झूम रहा झूम रहा

आज आनंद का बहार रेला के
गुनगुन गाये भँवर अलबेला
कली का मुख चूम रहा आयी आयी

झूम रहा झूम रहा झूम रहा
आयी आयी बसंती बेला
लगा रे लगा फूलो का बन बन मेला
मगन मन झूम रहा आयी आयी

झना न न न छुम छना न न न बाजे
पग पग पग पग पैंजनियां
झना न न न छुम छना न न न बाजे
पग पग पग पग पैंजनियां

अलबेली नार सजके सिंगार
अंचरा सँभाल आयी पि के द्वार
अलबेली नार सजके सिंगार
अंचरा सँभाल आयी पि के द्वार
नैनो में लाज अधरों में प्यार
नैनो में लाज अधरों में प्यार
मन में हा हा मुख न न न न न न
छुम छना न न न झना न न न बाजे
पग पग पग पग पैंजनियां
झना न न न छुम छना न न न बाजे
पग पग पग पग पैंजनियां

कही बाजे मृदंग कही बाजे रे जंग
कही पिचकारी पिचकारी छूटे रे रंग

कही बाजे मृदंग कही बाजे रे जंग
कही पिचकारी पिचकारी छूटे रे रंग

आज रंगीली रंगों का मेला (आज रंगीली रंगों का मेला)
आज रंगीली रंगों का मेला (आज रंगीली रंगों का मेला)
मिलन की बेला लगन का मेला (मिलन की बेला लगन का मेला)
मगन मैं झूम रहा आयी आयी (मिलन की बेला लगन का मेला)

झूम रहा झूम रहा
आयी आयी बसंती बेला
लगा रे लगा फूलो का बन बन मेला
मगन मन झूम रहा आयी आयी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP