Dhak Dhak

(?)

Internet के ज्ञानी जाने
कौन कबीरा roomie है
रब के फंडे sunday monday
पढ़ के चकरी घूमी है

Knowledge सारी हो हर तैयारी हो
पर जब आती है बारी तो
कंपन body में हलचल जीने में
और फिर सीने में जारी हो
वही धक धक वही धक धक
हुई धक धक हुई धक धक
तेरी धक धक मेरी धक धक
वही knocking वही locking
वही talking वही बकबक
वही धक धक यही धक धक
चले धक धक रुके धक धक
कहाँ तक तक यहीं तक तक
कहाँ धक धक यहीं धक धक
वही धक धक रही धक धक
क़यामत से क़यामत तक
इसी धक धक में है जीना

कोई बोले love लेना है
कोई बोले देना है
Definition [C7]इसके लाखों
Definition [C7]में ये ना है

(?)

Artificial है या original है
उलझन single है सालों से
एक दिन आएगा बच ना पायेगा
अपने दिल की तू तालों से
वही धक धक वही धक धक
हुई धक धक हुई धक धक
तेरी धक धक मेरी धक धक
वही अड़चन वही तड़पन
वही फिसलन वही चकचक
वही धक धक यही धक धक
चले धक धक रुके धक धक
कहाँ तक तक यहीं तक तक
कहाँ धक धक यहीं धक धक
वही धक धक रही धक धक
क़यामत से क़यामत तक
इसी धक धक में है जीना

(?)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP