Dekho Zara Dekho

देखो ज़रा देखो बरखा की झड़ी
तन को भिगोए बूँदो की लड़ी
देखो ज़रा देखो बरखा की झड़ी
तन को भिगोए बूँदो की लड़ी
मौसम सुहाना है क्या आशिकाना है
बजने लगी है टिक टिक दिल की घड़ी
देखो ज़रा देखो बरखा की झड़ी
तन को भिगोए बूँदो की लदी

हो थोड़ी सी बेचैनी तोड़ा नशा
आने लगा है मुझे तो मज़ा

घुंघरू बजाती है चंचल हवा
ना जाने सावन की नियत हैं क्या

मुझको संभलो मुश्किल हैं बड़ी
देखो ज़रा देखो बरखा की झड़ी

ल ला ला ला ला ला ल ला ला ला ला ल ला ला
ल ला ला ला ला ला ल ला ला ला ला ल ला ला

महके नज़ारे सुहानी डगर
मे बेख़बर ना मुझे कुछ खबर

हो अंजानी चाहत का एहसास हैं
भीगे लबो पे नयी प्यास हैं

फिसले कदम कैसे रहु मे खड़ी
देखो ज़रा देखो बरखा की झड़ी
मौसम सुहाना है क्या आशिकाना है
बजने लगी हैं टिक टिक दिल की घड़ी
देखो ज़रा देखो बरखा की झड़ी
तन को भिगोए बूँदो की लड़ी
देखो ज़रा देखो बरखा की झड़ी
तन को भिगोए बूँदो की लदी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE