Dekh Zara Jaane Wafa

देख जरा जाने वफ़ा
कब से खड़ा हु मैं रहो में
दिल न जला पास तो आ
मुझे छुपा ले निघाहो में
जब प्यार किया इकरार किया
तो क्यु इज़हार से डरती है
कुछ भी ना छुपा
मुझे है पता
तू चुप चुप आहे भारती है
देख जरा जाने वफ़ा
कब से खड़ा हु मैं रहो में
दिल न जला पास तो आ
मुझे छुपा ले निघाहो में
जब प्यार किया इकरार किया
तो क्यु इज़हार से डरती है
कुछ भी ना छुपा
मुझे है पता
तू चुप चुप आहे भारती है
देख जरा

जान मेरी जान गई
तेरे ज़रा रूठ जाने से
लुट लिया चेन मेरा
क्या फ़ायदा आजमने से
हाय जान मेरी जान गई
तेरे ज़रा रूठ जाने से
लुट लिया चेन मेरा
क्या फ़ायदा आजमने से
राम गली प्रेम गली साथ मेरे चल
मोड दे ना छोड़ के यू रास्ता बदल
होश में आ होश में आ
तू जरा संभल
पाव तेरे पाव तेरे जाए न फिसल
हे देख जरा जाने वफ़ा
कब से खड़ा हु मैं रहो में
दिल न जला पास तो आ
मुझे छुपा ले निगाहो में
जब प्यार किया इकरार किया
तो क्यु इज़हार से डरती है
कुछ भी ना छुपा
मुझे को है पता
तू चुप चुप आहे भारती है
देख जरा या हु हु

रूपमती फुलवती
इतना अकड़ ना जवानी में
यार मेरे प्यार मेरे
यू ना लगा आग पानी में
हाय हाय हाय रूपमती फुलवती
इतना अकड़ ना जवानी में
यार मेरे प्यार मेरे
यू ना लगा आग पानी में
रात गई बात गई बात न बढ़ा
मान जा रे मान जा रे
आंख न दिखा
रूप की ये धूप खिले जुल्फ तो हटा
बोल ज़रा बोल ज़रा सामने तो आ हा

देख जरा जाने वफ़ा
मुझे बिठा ले पनाहो में
दिल न जला पास तो आ
मुझे छुपा ले निगाहो में
मैंने प्यार किया इकरार किया
इजहार मैं तुमसे करता हूं
ये सच है सनम
मुझे रब की कसम
मैं सिर्फ तुम्हारी पे मरती हूं
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP