Gori Gori Chhori

गोरी गोरी छोरी हू मैं रसगुल्ला
बंद बोतलो की हू शराब वल्लाह
हे गोरी गोरी छोरी हू मैं रसगुल्ला
बंद बोतलो की हू शराब वल्लाह
हा गोरी गोरी छोरी हू मैं रसगुल्ला
बंद बोतलो की हू शराब वल्लाह
मेरी आँखो से तू पी ले यारा झूम के तू जी ले
फिर प्यार करेंगे खुलाम खुल्ला
गोरी गोरी छोरी हू मैं रसगुल्ला
बंद बोतलो की हू शराब वल्लाह हो जी

तू सर से पाँव तक मुझको शराब लगती है
किसी दीवाने शायर का ख्वाब लगती है

मुझे दिल के आईने में fit कर ले
अपने प्यार की film तू hit कर ले

जो मैं पकडू कलाई कभी छोडूंगा नही
दिल तोड़ूँगा नही मूह मोड़ुँगा नही

मुझे सिने से लगा ले मुझे अपना बना ले
मेरी उंगली में पहना दे छल्ला

गोरी गोरी छोरी है तू रसगुल्ला
बंद बोतलो की है शराब वल्लाह हो जी

मुझे ना जोश दिला मैं शराब पी लूँगा
तेरे लाबो के महकते गुलाब पी लूँगा

तेरे हाथो में है ये जाम मैं बन जाऊ
Soda बन के मैं तुझमे घुल जाऊ

आजा अपनी जवानी तेरे नाम कर दू
तेरे प्यार में जिंदगी तमाम कर दू
मुझे और पीला दे मधहोष बना दे
फिर शोर मचे या मचे हल्ला

गोरी गोरी छोरी हू मैं रसगुल्ला
बंद बोतलो की हू शराब वल्लाह

गोरी गोरी छोरी है तू रसगुल्ला
बंद बोतलो की है शराब वल्लाह

मेरी आँखो से तू पी ले यारा झूम के तू जी ले
फिर प्यार करेंगे खुलाम खुल्ला
हे गोरी गोरी छोरी है तू रसगुल्ला
बंद बोतलो की हू शराब वल्लाह
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE