Dekh Ke Teri Nazar

देख के तेरी नज़र बेकरार हो गये
ए जी हुज़ूर ठहरिए हम शिकार हो गये
देख के तेरी नज़र बेकरार हो गये
ए जी हुज़ूर ठहरिए हम शिकार हो गये

आओ जी dance करले
थोड़ा ɾomance करले
रात है ठंडी ठंडी
दिलो मैं आग भरले
पहला नज़ारा हुआ
एक इशारा हुआ
किस्से हज़ार हो गये
देख के तेरी नज़र बेकरार हो गये
ए जी हुज़ूर ठहरिए हम शिकार हो गये

मुख पे पसीना हल्का गोरा ये रूप हाय
हमने तो आज देखी बरखा मे धूप हाय
मुख पे पसीना हल्का गोरा ये रूप हाय
हमने तो आज देखी बरखा मे धूप हाय
देखो ये लड़के सारे बेचारे दिल के मारे
तुम पे निसार हो गये

देख के तेरी नज़र
ओहो हो हो
बेकरार हो गये
हाय हाय
ए जी हुज़ूर ठहरिए
ओहो हो हो
हम शिकार हो गये

एक सवाल dear पुछु जनाब से
लाए हो आँखे कही धोके शराब से
एक सवाल dear पुछु जनाब से
लाए हो आँखे कही धोके शराब से
आँखे तेरी मस्तानी
हम तो रे दिलबर जानी
डूब के पार हो गये
देख के तेरी नज़र बेकरार हो गये
ए जी हुज़ूर ठहरिए
हम शिकार हो गये
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE