Nazar Uthake Zara Dekh Le

नज़रें उठा के ज़रा देख ले
पर्दा हटा के ज़रा देख ले
क्या क्या किया है हमने तेरे लिए
नज़रें उठा के ज़रा देख ले
पर्दा हटा के ज़रा देख ले
क्या क्या किया है हमने तेरे लिए

चाल नयी ताल नयी
सीख लिया आहे जी रंग नया
चाल नयी ताल नयी
सीख लिया आईजी रंग नया
अजी कहो कैसी रही
आया पसंद क्या ढंग नया
रंग नया ढंग नया
दिल में समा के ज़रा देख ले
पर्दा हटा के ज़रा देख ले
क्या क्या किया है हमने तेरे लिए
नज़रें उठा के ज़रा देख ले
पर्दा हटा के ज़रा देख ले
क्या क्या किया है हमने तेरे लिए

ग ग ग ग सा ग म प
ग ग ग ग सा ग म रे
प प ध प प पध पा म गा रे सा नी पा नी रे सा
ग ग ग ग प ग ग ग ग ग प ग ग ग ग ग प ग सा
तेरा निशा देखा जहां
हम तो वहीँ पे बस रुक गए

तेरा निशा देखा जहां
हम तो वहीँ पे बस रुक गए
जीत तेरी हार मेरी
ले तेरी ख़ुशी के आगे झुक गए
रुक गए झुक गए
नैना मिला के ज़रा देख ले
पर्दा हटा के ज़रा देख ले
क्या क्या किया है हमने तेरे लिए
ओ नज़रें उठा के ज़रा देख ले
पर्दा हटा के ज़रा देख ले
क्या क्या किया है हमने तेरे लिए
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP