Daddy Mummy Meri Shaadi

मम्मी डैडी
मेरी शादी करवा रहे हैं
मम्मी डैडी
मेरी शादी करवा रहे हैं
संडे को लड़के वाले
घर आ रहे हैं
मेरी बारात में तुम भी आओ
कोई प्यारा सा तोहफा लाओ
जी न जलाओ
मम्मी डैडी मेरी
शादी करवा रहे है
संडे को लड़के वाले
घर आ रहे हैं
मेरी बारात में तुम भी
औ कोई प्यारा सा तोहफा लाओ
जी न जलाओ

ये शादी हुयी तो मर जायेंगे
जाके कुए में हम गिर जायेंगे
ये शादी हुयी तो मर जायेंगे
जाके कुए में हम गिर जायेंगे
मम्मी डैडी को जेक मनाओ
ज़रा आंसू-वंसू बहाओ
मम्मी डैडी हैं बड़े सयाने
नहीं चलेंगे कोई बहाने
अब मुझको तुम भूल जाओ
किसी और से यह दिल लगाओ
जी न जलाओ
मम्मी डैडी मेरी
शादी करवा रहे है
संडे को लड़के वाले
घर आ रहे है

तो चल भाग चले कलकत्ते
वहां अंकल हैं मेरे रहते
तो चल भाग चले कलकत्ते
वहां अंकल हैं मेरे रहते
चलके शादी वह कर लेंगे
फिर मम्मी डैडी
क्या कर सकेंगे
मैं लड़की हूँ हिंदुस्तानी
नहीं भागुंगी दिलबरजानि
किसी और से चक्कर चला
उसे प्यार का सबक पढ़ाओ
जी न जलाओ
मम्मी डैडी मेरी
शादी करवा रहे हैं
संडे को लड़के वाले
घर आ रहे हैं
मेरी बारात में तुम भी
आओ कोई प्यारा सा तोहफा लाओ

मम्मी डैडी तेरी शादी
करवा रहे हैं
संडे को लड़के वाले घर आ रहे हैं
अरे बाबा हाँ
तो तुम अपने घर जाओ
बड़ी धूमसे शादी रचाओ
तुम अपने घर जाओ
बड़ी धूमसे शादी रचाओ
जी न जलाओ
जी न जलाओ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP