Chori Chori Ek Ishara Ho Gaya

ह आ आ आ आ आ आ

चोरी चोरी इक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

दिल हमारा था हमारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है

चोरी चोरी इक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

क्यू चमक उठे है तेरे गाल गोरे
क्यू तेरी आँखो मे जालिम लाल डोरे ह आ आ आ

एक सितम गर का नज़ारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है

चोरी चोरी इक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

खूब सुन रखे थे मजनू के फसाने
उसको तडपया था लैला की अदा ने ह आ आ आ

फिर वही किस्सा दुबारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है

चोरी चोरी एक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

सोचते थे कैसे गुज़रे जिंदगानी
हो गयी तेरी नज़र की मेहरबानी

हाय बस यही समझो गुज़रा हो गया है
दिल हुम्हारा था तुम्हारा हो गया है
चोरी चोरी इक इशारा हो गया है(ह आ आ आ आ)
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है(ह आ आ आ आ)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP