Chingam Chabake

ओ रे छोरे
घुमा दी कैसी चाभी किस्मत के हैं ताले खुले

ओ री छोरी
तेरी वजह से पूरे सारे मेरे ईरादे हुए
मैं उलट गया
मैं पलट गयी
दिल ये दोबारा गया

ओ री छोरी छिछोरी
ओ छेड़े हमें चिंगम चबाके
मैं भी छोरा छिछोरा
चिपक जाऊं चुम्बक लगा के
Dangerous है बड़ी जो चाहे वो करा ले
इन्नोसेंटो पे ये चलाए चालु छलें
ओ री छोरी छिछोरी
ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

सा रे ग म प ध नि सा नि ध प म ग रे सा
सा रे ग म प ध नि सा नि ध प म ग रे सा

ऐसा ही था मगर
तूने पहचाना ना मेरे goodness को पहले

थोड़ी सी शर्म कर
बिकुल looser था तू मुझसे मिलने से पहले

थोड़ा सा useless है problem [A]तमारो छे
जैसा है जो भी है

छोरो तू मारो छे मैं बिगड़ गयी
ओ मैं सुधर गया
जब ये ईशारा हुआ (जब ये ईशारा हुआ)

ओ री छोरी छिछोरी
ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के
मैं भी छोरा छिछोरा
चिपक जाऊं चुम्बक लगा के
Dangerous है बड़ी जो चाहे वो करा ले
इन्नोसेंटो पे ये चलाए चालु छलें
ओ री छोरी छिछोरी
ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

नीयत है बिगड़ी सी
तेरी walking भी talking भी चक्कर चलाये

पहले थी angry सी
अब तो openly public में नाचे नचाए

भेजे से टट्टू है पर जैसा भी है थारो छे
छोरा निखट्टू है पर दिल से तो सारो छे

मैं संभल गयी
ओ मैं उलझ गया
Total करार आ गया(Total करार आ गया)

ओ री छोरी छिछोरी
ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के
मैं भी छोरा छिछोरा
चिपक जाऊं चुम्बक लगा के
Dangerous है बड़ी जो चाहे वो करा ले
इन्नोसेंटो पे ये चलाए चालु चाले
ओ री छोरी छिछोरी

मैं छेड़ू तुम्हे चिंगम चबा के

ओ री छोरी छिछोरी
ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के
ओ री छोरी छिछोरी (ओ री छोरी)
ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के
ओ री छोरी छिछोरी
ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के (छिछोरी छिछोरी)
ओ री छोरी छिछोरी
ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के
Log in or signup to leave a comment