Chandni Aaya Hai Tera Deewana

laa laa laa laa laa
ओ ओ ओ चाँदनी आया है तेरा दीवाना (चाँदनी)
ओ ओ ओ चाँदनी सुनो तो जान-ए-जाना (चाँदनी)
ओ ओ ओ चाँदनी आया है तेरा दीवाना (चाँदनी)
ओ ओ ओ चाँदनी सुनो तो जान-ए-जाना (चाँदनी)
पर ये तो बता मुझे चाँदानिया
ये कैसे हुआ मेरी चाँदानिया
कही चैन ना दे मुझे दिल की लगी
तेरे पीछे फिरे लिए दिल की लगी रुक तो कहा चली
ओ ओ ओ चाँदनी आया है तेरा दीवाना (चाँदनी)
ओ ओ ओ चाँदनी सुनो तो जान-ए-जाना (चाँदनी)

laa laa laa laa laa

क्यू हो खफा इतने ए हुज़ूर,
हमसे कहो हो गया क्या कुसूर
बोलो कुछ तो बोलो मेरी लहराती दामिनी हो
बोलो कुछ तो बोलो मेरी लहराती दामिनी हाय हाय
पर ये तो बता मुझे चाँदानिया
ये कैसे हुआ मेरी चाँदानिया
कही चैन ना दे मुझे दिल की लगी
तेरे पीछे फिरे दिल की लगी रुक तो कहा चली
ओ ओ ओ चाँदनी आया है तेरा दीवाना (चाँदनी)
ओ ओ ओ चाँदनी सुनो तो जान-ए-जाना (चाँदनी)

हाय ये समा जैसे ख्वाबो की ज़मी
मिलके चलो खो ना जाना तुम कही
वरना फ़िरोगी रोती अकेली मेरी कामिनी हो
वरना फ़िरोगी रोती अकेली मेरी कामिनी हाय हाय
पर ये तो बता मुझे चाँदानिया
ये कैसे हुआ मेरी चाँदानिया
कही चैन ना दे मुझे दिल की लगी
तेरे पीछे फिरे दिल की लगी रुक तो कहा चली
ओ ओ ओ चाँदनी आया है तेरा दीवाना (चाँदनी)
ओ ओ ओ चाँदनी सुनो तो जान-ए-जाना (चाँदनी)
पर ये तो बता मुझे चाँदानिया
ये कैसे हुआ मेरी चाँदानिया
कही चैन ना दे मुझे दिल की लगी
तेरे पीछे फिरे दिल की लगी रुक तो कहा चली
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE