Khoyi Khoyi Aankhon Mein

जानम मेरे जानम, जानम मेरे जानम

खोई खोई आँखो मे सजने लगे है सपने तुम्हारे सनम
खोई खोई आँखो मे सजने लगे है सपने तुम्हारे सनम

जानम मेरी जानम, जानम मेरी जानम
इक पल जियेंगे ना हम तुम बिछड़ के आओ ये खाए कसम
इक पल जियेंगे ना हम तुम बिछड़ के आओ ये खाए कसम

जानम मेरे जानम, जानम मेरे जानम

दिल है मेरा, लेकिन है धड़कन तेरी
ये है मेरी चाहत की जादूगरी
सच कहूँ रातों को नींद नहीं आती है
मेरी बेक़ारारी मुझको बड़ा तड़पाती है

दिल की पनाहों में, मेरी निगाहों में
बस तू ही तू है बलम

जानम मेरी जानम, जानम मेरी जानम
जानम मेरे जानम, जानम मेरे जानम
आ आ आ आ आ आ आ आ
आ हा आ हा आ हा आ हा आ हा हम्म हम्म

सदियों से है मेरा तुम्हारा मिलन
तू है सूरज, मैं हूँ तुम्हारी किरन
फूलों से खुश्बू कैसे जुदा होगी
नादिया से धारा कैसे खफा होगी

मिल ना सकेंगे अगर इस जानम में तो
लेंगे दो बारा जानम

जानम मेरे जानम, जानम मेरे जानम
खोई खोई आँखों में सजने लगे हैं
सपने तुम्हारे सनम

ओ, एक पल जीएँगे ना हम तुम बिछड़
आओ यह खाए कसम

जानम मेरे जानम
जानम मेरी जानम

आ हा, आ हा हा हा, आ हा, आ हा हा हा (आ हा, आ हा हा हा, आ हा, आ हा हा हा)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE