Chaloon Main Jidhar Se

चलूं मैं जिधर से अच्छा जी हुँ
बच के उधर से (हा हा)
हट के उधर से
निकले सब दिलवाले
डरे है की कही डस न ले ओये
मेरे केश काले काले

हाय हाय हाय मार डालो
चलूं मैं जिधर से
बच के उधर से
हट के उधर से
निकले सब दिलवाले
डरे है की कही डस न ले ओये
मेरे केश काले काले

आँधी जैसी चढ़ के जवानी आयी
आई रे आई रे आई हा हा हा
आँधी जैसी चढ़ के जवानी आयी
जाने कितनो की हाए ये मौत लायी
लायी रे लायी लायी रे लायी लायी रे हा हा
गली गली कितनो के दिल टूटे पड़े है
कितने बेचारे दिल थाम के खड़े है

ये थाम के खड़े है
वो थाम के खड़े है
सब थाम के खड़े है हाय बिचारे

चलूं मैं जिधर से
बच के उधर से
हट के उधर से

हा निकले सब दिलवाले
डरे है की कही डस न ले ओये
मेरे केश काले काले

उमरिया दीवानी ओ ओ ओ
उमरिया दीवानी
ओ ये चाल मस्तानी
जैसे कंवरी इ इ नदिया का पानी

उमरिया दीवानी
ये चाल मस्तानी

कमर लचका के मैं पायल बजाके
मैं अंखिया मिला के
लगा दू निगाहये पे ताले
निगाहयें पे ताले निगाहयें पे ताले

चलूं मैं जिधर से
बच के उधर से
हट के उधर से

हा निकले सब दिलवाले
डरे है की कही डस न ले ओये
मेरे केश काले काले

चलूं मैं जिधर से
बच के उधर से
हट के उधर से
निकले सब दिलवाले
डरे है की कही डस न ले ओये
मेरे केश काले काले
चलूं मैं जिधर से
बच के उधर से
हट के उधर से

हा निकले सब दिलवाले
डरे है की कही डस न ले ओये
मेरे केश काले काले
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE