Chal Jhoothi

मैने उनसे कल कहा जब
तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी

मैने उनसे कल कहा जब
तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
आँखों से तो हा कहती
है होठों पे इनकार
तेरी तो चल झूठी
अर्रे चोरी मेरी पकड़ी गयी तो
मैं भी रोदी झूठी मुठी
मैने उनसे कल कहा जब
तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
चोरी मेरी पकड़ी गयी तो
मैं भी रोदी झूठी मुठी

दिल में जो छुपाया
आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने
इस प्यार की माया

दिल में जो छुपाया
आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने
इस प्यार की माया

तुमसे मिली निगाहें
मैं शर्मा गयी
कुछ कहते कहते रुकी
घबरा गयी ओह
चोरी मेरी पकड़ी गयी है

एक नहीं सौ बार
तेरी तो चल झूठी

मैने उनसे कल कहा जब
तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी

हे ला रा रा ला हे ला रा रा ला हे ला रा रा ला हे ला रा रा ला हे ला रा रा ला

कुछ तुमने सोचा
कुछ मैने सोचा

लो जो तुमने सोचा
वही मैने सोचा

कुछ तुमने सोचा कुछ ना
कुछ कुछ मैने सोचा

वही तो जो तुमने सोचा
वही मैने सोचा
तेरे मन का
दर्पण मैने देख लिया
इन आँखों में प्यार
का सावन देख लिया

अर्रे मैने भी सपनों
का साजन देख लिया हो

जी तो करता है के केहदूँ
फिर से तुझे एक बार
तेरी तो चल झूठी

ओ हो ला ला ला रा ला ला
ला रा ला ला ला ला रा ला
ला ला रा ला रा रा ला ला

अर्रे चोरी तेरी पकड़ी गयी तो
तू भी रोदी झूठी मुठी

मैने उनसे कल कहा जब
तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE