Chaha Tha Tumhe

चाहा था तुम्हे पाया है तुम्हे

चाहा था तुम्हे पाया है तुम्हे
माँगा था तुम्हे पाया है तुम्हे
ज़ज्बात नही बस मे सिने से लगा लो मुझको
ये रात नही है बस मे ये रात नही है बस मे
ये रात नही है बस मे ज़ज्बात नही है बस मे
चाहा था तुम्हे पाया है तुम्हे
माँगा था तुम्हे पाया है तुम्हे

कुछ मैं बदल गया हू कुछ दिल बदल गये है
कुछ मैं बदल गया हू कुछ दिल बदल गये है
मेरा वजूद तेरी चाहत मे ढल गया है

फिर चमक उठी मेरी बिंदिया
फिर उड़ने लगी मेरी निंदिया
हाय फिर चमक उठी मेरी बिंदिया
फिर उड़ने लगी मेरी निंदिया
फिर मौसम आए सुहाने फिर सावन लगा है गाने
ना जाने कब तक बरसेगा बरसात नही है बस मे
बरसात नही है बस मे ये रात नही है बस मे
ज़ज्बात नही है बस मे

आखिर मेरा जूनून मेरे काम आ गया
आखिर मेरा जूनून मेरे काम आ गया
फूल के लबों पे आज मेरा नाम आ गया

कोई मिल गया मुझको अपना सच हो गया मेरा सपना
हा कोई मिल गया मुझको अपना सच हो गया मेरा सपना
तूने सजनी मुझे बनाया अहसान है तेरा सजना
अब पूछ न हालात दिल की
हालात नही है बस मे हालात नही है बस मे
ये रात नही है बस मे ज़ज्बात नही है बस मे
चाहा था तुम्हे पाया है तुम्हे
माँगा था तुम्हे पाया है तुम्हे
ज़ज्बात नही है बस मे सिने से लगा लो मुझको
ये रात नही है बस मे ये रात नही है बस मे
ये रात नही है बस मे ज़ज्बात नही है बस मे
आ आ आ आ
आ आ आ आ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP