दिल मेरा घर है आपका
शौक से आता जाइए
दिल है दीवाना आपका
बाहों में आ जाइए
दिल मेरा घर है आपका
शौक से आता जाइए
शर्त है लेकिन आपसे
आकर कभी ना जाइए आइए ना..
दिल है दीवाना आपका
बाहों में आ जाइए
शर्त है लेकिन आपसे
आकर कभी ना जाइए आइए ना..
चुपके चुपके चोरी चोरी हन
चुपके चुपके हन चोरी चोरी हन
मुझको पागल करे
दिल की बेताबियाँ
चूम लूँगा सनम
तेरी अंगदाइया
आप की आँखों में
आए मेरे जाने मॅन
कुच्छ शरारत भी है
कुच्छ है दीवाना पं
चेहरे पे ज़ुलफ डाल के
आप ना यूँ शरमाइए अच्छा
दिल मेरा घर है आपका
शौक से आता जाइए
शर्त है लेकिन आपसे
आकर कभी ना जाइए आइए ना..
दिल है दीवाना आपका
बाहों में आ जाइए
चुपके चुपके चोरी चोरी हन
हन चुपके चुपके ऊ चोरी चोरी
लब जो तूने च्छुए आग सी लगने लगी
दिल ये धड़कने लगा साँसे ये रुकने लगी
हन तेरी साँसों में है
वो नशा ओ सनम बिन पीए आज तो
बहके मेरे कदम
सुर्ख लबों के रंग को
आपना यूँ चुराए
दिल मेरा घर है आपका
शौक से आता जाइए
शर्त है लेकिन आपसे
आकर कभी ना जाइए आइए ना..
दिल है दीवाना आपका
बाहों में आ जाइए
दिल मेरा घर है आपका
शौक से आता जाइए
चुपके चुपके चोरी चोरी
हुम्म चुपके चुपके हन चोरी चोरी.
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup