Bina Tumhare Char Kadam

बिना तुम्हारे चार कदम भी चला नही जाए
बिना तुम्हारे आँखो से कुछ नज़र नही आए
बिना तुम्हारे कुछ भी हमसे किया नही जाए
एक पल हमसे बिना तुम्हारे जिया नही जाए
जिया नही जाए जिया नही जाए
जिया नही जाए जिया नही जाए

बिना तुम्हारे चार कदम भी चला नही जाए
बिना तुम्हारे आँखो से कुछ नज़र नही आए

फूल से खुशबू जुदा करे तूफां मे दम ये कहा
जुदा करे बादल से बिजली ऐसा कहा तूफां

हो फूल से खुशबू जुदा करे तूफां मे दम ये कहा
जुदा करे बादल से बिजली ऐसा कहा तूफां
जुदा कभी सागर से लेहेर को किया नही जाए
एक पल हमसे बिना तुम्हारे रहा नही जाए
जिया नही जाए जिया नही जाए
जिया नही जाए जिया नही जाए

बिना तुम्हारे चार कदम भी चला नही जाए
बिना तुम्हारे आँखो से कुछ नज़र नही आए

सांस तुम्हारी ही मेरे सिने मे पलती है
प्रीत हमारी बन के लहू तेरी रगो मे चलती है

हो सांस तुम्हारी ही मेरे सिने मे पलती है
प्रीत हमारी बन के लहू तेरी रगो मे चलती है
बिना तुम्हारे सांस भी हमसे लिया नही जाए
एक पल हमसे बिना तुम्हारे जिया नही जाए
जिया नही जाए जिया नही जाए
जिया नही जाए जिया नही जाए

बिना तुम्हारे चार कदम भी चला नही जाए
बिना तुम्हारे आँखो से कुछ नज़र नही आए

बिना तुम्हारे कुछ भी हमसे किया नही जाए
एक पल हमसे बिना तुम्हारे जिया नही जाए

जिया नही जाए जिया नही जाए (जिया नही जाए जिया नही जाए)
जिया नही जाए जिया नही जाए (जिया नही जाए जिया नही जाए)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP