बिजली हो या घटा हो इक शोख़ दिलरूबा हो
तूफा हो के बला हो भगवान् जाने क्या हो
हो खुब मगर ऐसे जाने जिगर
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये
गुस्से के अदा मतवाली नज़र
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये हो
खूब मगर ऐसे जाने जिगर
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये
गुस्से के अदा मतवाली नज़र
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये
रुकिए तो ज़रा कहिये तो भला
रुकिए तो ज़रा कहिये तो भला
क्यों ज़ुल्म ये मुझपे क्या है खता
बेमौत ही मारा जाता हु
किस बात की दी जाती है सजा किस
बात की दी जाती है सजा
कहता है मेरा हर ज़ख्म जिगर
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये
गुस्से के अदा मतवाली नज़र
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये हो
खूब मगर ऐसे जाने जिगर
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये
गुस्से के अदा मतवाली नज़र
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये
कातिल ये अदा जिस घर जाए
कातिल ये अदा जिस घर जाए
उस घर का सफाया कर जाए
इंसान बेचारा चीज़ है क्या
शैतान भी तुमसे डर जाए
शैतान भी तुमसे डर जाए
तुमने ही मेरी तोड़ी है कमर
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये
गुस्से के अदा मतवाली नज़र
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये हो
खूब मगर ऐसे जाने जिगर
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये
गुस्से के अदा मतवाली नज़र
क्या चीज़ हो ज़ालिम क्या कहिये
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup