Bheegi Bheegi Mehki Mehki Raat Hai

अहा ला ला ला ला अहा ला ला ला

भीगी भीगी महकी महकी रात है
भीगी भीगी महकी महकी रात है
तेरा मेरा मेरा तेरा साथ है
आज तो मेरी जा कह भी दे
जो कहने वाली बात है
भीगी भीगी महकी महकी रात है
तेरा मेरा मेरा तेरा साथ है

अहा हा हा हा हा
बार बार ये मुलाकातें कहाँ
बार बार ये मुलाकातें कहाँ
रोज़ रोज़ तो ऐसी राते कहाँ
सुन भी ले धड़कने
मेरे दिल में तेरे दिल की बात है
भीगी भीगी महकी महकी रात है
तेरा मेरा मेरा तेरा साथ है

अहा हा हा हा हा अहा हा हा हा हा
झूम झूम के जरा आँखे मिला
झूम झूम के जरा आँखे मिला
मिल जुल कर कोई गुल तो खिला
बात ये बन गयी
तो ये सारी दुनिया अपने हाथ है
भीगी भीगी महकी महकी रात है
तेरा मेरा मेरा तेरा साथ है
आज से मेरी जा कह भी दे
जो कहने वाली बात है
भीगी भीगी महकी महकी रात है
तेरा मेरे मेरा तेरा साथ है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE