Mera Sundar Sapna Beet Gaya

मेरा सुन्दर सपन बीत गया
मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी
बेददर् ज़माना जीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
क्यों काली बदरिया चायी है
क्यों कली कली मुस्कायी है
क्यों काली बदरिया चायी है
क्यों कली कली मुस्कायी है
मेरी प्रेम कहानी खत्म हुई
मेरा जीवन का संगीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया

ओ छोड़के जाने वाले आ
दिल तोड़ के जाने वाले आ
ओ छोड़के जाने वाले आ
दिल तोड़ के जाने वाले आ
आँखें असुवन में डूब गयीं डूब गयीं
आँखें असुवन में डूब गयीं
हँसने का ज़माना बीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया

हर रात मेरी दिवाली थी
मैं पिया की होने वाली थी
हर रात मेरी दिवाली थी
मैं पिया की होने वाली थी
इस जीवन को अब आग लगे आग लगे
इस जीवन को अब आग लगे
मुझे छोड़के जीवन मीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी
बेददर् ज़माना जीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP