भगत के बस मे है भगवान
भगत के बस मे है भगवान, माँगो मिलेगा सबको दान
हो माँगो मिलेगा सबको दान
भेद अनोखे तोरे दाता, न्यारे तोरे धंधे कन्हैया
न्यारे तोरे धंधे
मूरख भूधी मान बने है, आँखो वाले अंधे रामा
आँखो वाले अंधे दे तू इनको ज्ञान
दे तू इनको ज्ञान
भगत के बस मे है भगवान, माँगो मिलेगा सबको दान
हो माँगो मिलेगा सबको दान
मुझको पुकारे सब संसारी, और मे तोहे पुकारू कन्हैया
और मे तोहे पुकारू, आज लगी है लाज़ की बाज़ी
जीता दाव ना हारू, रामा जीता दाव ना हारू
भगत का रख मान
भगत का रख मान, भगत के बस मे है भगवान
माँगो मिलेगा सबको दान, हो माँगो मिलेगा सबको दान
तू ही मारे तू ही जिलाए, गोवार धन गिरधारी
तू ही मारे तू ही जिलाए, गोवरधन गिरधारी
आज बिछा संगीत की जगती
आ आ
आज बिछा संगीत की जगती
रख ले लाज़ हमारी, ओ रख ले लाज़ हमारी
निर्जन को दे जान
जय जय सीता राम
निर्जन को दे जान
जय जय सीता राम
निर्जन को दे जान
जय जय सीता राम
जय जय सीता राम
राधे शाम (जय जय सीता राम)
जय जय सीता राम, जय जय राधे शाम
जय जय सीता राम, जय जय राधे शाम
                                
                                                                                Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
                                    
                                        Đăng nhập
                                        Đăng ký
                                    
                                