Humne Jalwa Dikhaya To Jal Jaoge

अरे तो जल जाओगे
हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे
हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे
रुख़ से परदा हाय
रुख़ से परदा हटाया तो ग़श खाओगे
रुख़ से परदा

परदा तो है फ़रेब अजी फ़रेब हाँ फ़रेब
दिखाने की बात है
परदा
आ आ आ
परदा तो है फ़रेब दिखाने की बात है
रे बिटुआ
हम जानते हैं जलवा जलवा छुपाने की बात है

रुख़ से परदा हटाया तो ग़श खाओगे
हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे
हमने जलवा

तूर पे मूसा ने इक बार पुकारा हमको
हा आ हा अरे हाँ
अर्श से मिन्नतें कर कर के उतारा ओ उतारा हमको
बा ध बा म प गा प ध म ग ध ग प त सा
हमने आवाज़ दी आवाज़ दी
हमने आवाज़ दी

हम बर्क-ए-बला हैं मूसा
चैन से रहने दो
चैन से रहने दो छेड़ो न ख़ुदारा हमको
हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे
हमने जलवा

हम कोई मूसा नहीं देख के ग़श खायेंगे
ए हे, हम कोई मूसा नहीं देख के ग़श खायेंगे
हम तो मनसूर हैं सूली पे भी चढ़ जायेंगे
क‌या
देखना लब पे मगर नाम तुम्हारा होगा, हाँ
मरते-मरते भी
वाह रे मुन्ना
मरते-मरते भी ये एहसान तो कर जायेंगे
गर हमें आज़माया तो पछताओगे
गर हमें आज़माया तो पछताओगे
रे हमने जलवा जलवा जलवा(रे हमने जलवा जलवा जलवा)
हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे(हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE