बेगाना वार उनसे
मुलाक़ात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो
अब डोर डोर ही से
कोई बात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो
मुश्किल है फिर मिले
कभी याराने रुफ़टग़ाण
मुश्किल है फिर मिले
कभी याराने रुफ़टग़ाण
तक़दीर ही अब से अब ये
करामात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो
उन को तो याद आए
हुआी मुदताईं हुई
उन को तो याद आए
हुआी मुदताईं हुई
जीने की वजा और
कोई बात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो
क्या जानो क्यू उलझते
हैं वो बात बात पर
क्या जानो क्यू उलझते
हैं वो बात बात पर
मक़सद कुछ इस से
तार्क़-ए-मुलाक़ात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो
अब डोर डोर ही से
कोई बात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो