Begana Vaar Unsay

बेगाना वार उनसे
मुलाक़ात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो
अब डोर डोर ही से
कोई बात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो

मुश्किल है फिर मिले
कभी याराने रुफ़टग़ाण
मुश्किल है फिर मिले
कभी याराने रुफ़टग़ाण
तक़दीर ही अब से अब ये
करामात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो

उन को तो याद आए
हुआी मुदताईं हुई
उन को तो याद आए
हुआी मुदताईं हुई
जीने की वजा और
कोई बात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो

क्या जानो क्यू उलझते
हैं वो बात बात पर
क्या जानो क्यू उलझते
हैं वो बात बात पर
मक़सद कुछ इस से
तार्क़-ए-मुलाक़ात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो
अब डोर डोर ही से
कोई बात हो तो हो
बेगाना वार उनसे
उनसे मुलाक़ात हो तो हो
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE