बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
हवाओं रागिनी गाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
ओ लाली फूल की मेंहँदी लगा इन गोरे हाथों में
उतर आ ऐ घटा काजल लगा इन प्यारी आँखों में
सितारों माँग भर जाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
नज़ारों हर तरफ़ अब तान दो इक नूर की चादर
बडा शर्मीला दिलबर है चला जाये न शरमा कर
ज़रा तुम दिल को बहलाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
सजाई है जवाँ कलियों ने अब ये सेज उल्फ़त की
इन्हें मालूम था आएगी इक दिन ऋतु मुहब्बत की
फ़ज़ाओं रंग बिखराओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký