Is Pal

इस पल में हूँ या तुम भी हो
या दोनों होके भी न हैं
क्यूँ हो क्या हो हो भी कि न हो
या कहना सुनना मना है
इस पल में हूँ या तुम भी हो
या दोनों होके भी न हैं

आए आआ (?)

प ध नि सा रे ग आआ

धनिध पधप मपम गमगरे
द न ड़ा न द ना

तुम्हें देखके याद आई
वोही बिसहरी कहानी
दीवाने का किस्सा
या फिर एक दीवानी

दोनों संग संग रहते हर दम
ऐसा यह मैने सुना है

इस पल में हूँ या तुम भी हो
या दोनों होके भी न हैं
क्यूँ हो क्या हो हो भी कि न हो
या कहना सुनना मना है
आ आ आ आ आ आ
इश्क़ हुआ

तुम बता दो याद कोई
क्या पुराणी लेके आओ
या निशानी देति जाऊ
या कहानी लेके जाऊ

या की मन छोड़ दो जाये
यह जाता जाता जहाँ है

इस पल में हूँ या तुम भी हो
या दोनों होके भी न हैं
क्यूँ हो क्या हो हो भी कि न हो
या कहना सुनना मना है
इस पल में हूँ या तुम भी हो
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE