Ayodhya Karti Hai Aahvaan

राम भूमि की जय हो
जन्म भूमि की जय हो
राम लला की जय हो
ओओओ

अयोध्या करती है आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
अयोध्या करती है आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
शीला की जगह लगा दे प्राण
शीला की जगह लगा दे प्राण
बिठा दे वहां राम भगवान
अयोध्या करती है आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
सजग हो रघुवर की संतान ठाट से कर मंदिर निर्माण

हिन्दू है तो हिन्दुओ की आन मत जाने दे
हिन्दू है तो हिन्दुओ की आन मत जाने दे (आ)
राम लला पे कोई आंच मत आने दे
राम लला पे कोई आंच मत आने दे (आ)
कायर विरोधियो को शोर मचाने दे
जय श्री राम
कायर विरोधियो को शोर मचाने दे
लक्ष्य पे रख तू ध्यान
अयोध्या करती हे आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
सजग हो रघुवर की संतान ठाट से कर मंदिर निर्माण

हो मंदिर बनाने का पुराना अनुंबध हे
मंदिर बनाने का पुराना अनुंबध है (आ)
सब तेरे साथ पूरा पूरा प्रबंध है
सब तेरे साथ पूरा पूरा प्रबंध है (आ)
कार सेवको के बलिदान की सौगंध है
जय श्री राम
कार सेवको के बलिदान की सोगंध है
बढ़ चल वीर जवान
अयोध्या करती हैं आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
अयोध्या करती हैं आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
शीला की जगह लगा दे प्राण
शीला की जगह लगा दे प्राण
बिठा दे वहां राम भगवान
अयोध्या करती हे आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
सजग हो रघुवर की संतान ठाट से कर मंदिर निर्माण

राम भूमि की जय हो
जन्म भूमि की जय हो
राम लला की जय हो
ओओओ

इत शिवसेना उत बजरंग दल है
इत शिवसेना उत बजरंग दल है (आ)
दुर्गावाहिनी में शक्ति प्रबल है
दुर्गावाहिनी में शक्ति प्रबल है (आ)
प्रण विश्वहिन्दू परिषद का अटल हे
जय श्री राम
प्रण विश्वहिन्दू परिषद का अटल हे
जो हिमगिरि की चट्टान
अयोध्या करती है आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
सजग हो रघुवर की संतान ठाट से कर मंदिर निर्माण

जिस दिन राम का भवन बन जाएगा
जिस दिन राम का भवन बन जाएगा (आ)
उस दिन भारत में राम राज आएगा
उस दिन भारत में राम राज आएगा (आ)
राम भक्तो का हृदय मुस्काएगा
जय श्री राम (हो)
राम भक्तो का हृदय मुस्काएगा
खिलते कमल समान
अयोध्या करती है आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
अयोध्या करती है आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
शीला की जगह लगा दे प्राण
शीला की जगह लगा दे प्राण
बिठा दे वहां राम भगवान
अयोध्या करती हे आव्हान ठाट से कर मंदिर निर्माण
सजग हो रघुवर की संतान ठाट से कर मंदिर निर्माण
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP