Asli Kya Hai

हे हे हे हे हे

असली क्या है नकली क्या है
इनको आज बता देंगे
मरते दम तक याद रहे वो
जलवा आज दिखा देंगे
क्यों बिरादर अरे हा brother
अरे क्यों बिरादर
अरे हा brother
है असली क्या है नकली क्या है
इनको आज बता देंगे
मरते दम तक याद रहे वो
जलवा आज दिखा देंगे
है क्यों बिरादर अरे हा हा brother
अरे क्यों बिरादर अरे हा हा brother

चोर करेंगे आप फैसला
क्या सच है क्या झूठ

पेशा जिनका खून खराबा
चोरी डाका लूट

चोर करेंगे आप फैसला (चोर करेंगे आप फैसला)
क्या सच है क्या झूठ (क्या सच है क्या झूठ)
पेशा जिनका खून खराबा चोरी डाका लूट
डाल के डाका खून बहाके
ऐश करे ये मॉल दबाके
अंदर मॉल छुपा जितना
हम आज वो बहार लेक दिखा देंगे
अरे क्यों बिरादर अरे हा हा brother
क्यों बिरादर अरे हा हा brother
असली क्या है नकली क्या है
इनको आज बता देंगे
मरते दम तक याद रहे वो
जलवा आज दिखा देंगे
क्यों बिरादर अरे हा हा brother
क्यों बिरादर अरे हा हा brother

ह्म ह्म ह्म देखा प्यारे गौर करे क्या फूल से नाजुक हाथ
फूल ये शोले बन जाते है यहाँ वक़्त के साथ(फूल ये शोले बन जाते है यहाँ वक़्त के साथ)
देखा प्यारे गौर करे क्या फूल से नाजुक हाथ(देखा प्यारे गौर करे क्या फूल से नाजुक हाथ)
फूल ये शोले बन जाते है यहाँ वक़्त के साथ
दे घुमाके हा जमाके
अरे चोट भूलके होश उड़ाके
शेर की खाल में ये गीदड है
दुनिआ को दिखल देंगे
क्यों बिरादर अरे हा हा brother
अरे क्यों बिरादर अरे हा हा brother
असली क्या है नकली क्या है
इनको आज बता देंगे
मरते दम तक याद रहे वो
जलवा आज दिखा देंगे
क्यों बिरादर अरे हा हा brother
अरे क्यों बिरादर अरे हा हा brother
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận